नोएडा, मई 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। पुलिस ने जेवर टोल प्लाजा पर बैरियर तोड़कर बस लेकर भागे चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी चालक मथुरा टोल प्लाजा पर भी बैरियर तोड़कर भागा था। पुलिस ने बस को भी कब्जे में ले लिया है। जेवर कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बस चालक ने मथुरा टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ दिया है। वह लापरवाही से बस को तेज गति से भगाता ला रहा था। जेवर टोल प्लाजा पर बस को रोकने का प्रयास किया गया तो बस चालक ने जेवर टोल प्लाजा पर भी बैरियर तोड़ दिया। जेवर टोल प्लाजा कंट्रोलर की लिखित तहरीर पर थाना जेवर पर मुकदमा दर्ज किया गया। जेवर पुलिस द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी बस चालक माधव सिंह निवासी ग्राम खेडिया, थाना खंदौली, जनपद आगरा को गि...