प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- रानीगंज। थाना क्षेत्र के कसेरुआ गांव निवासी प्रदीप कुमार उर्फ पिंटू यादव ने 28 सितंबर को पुलिस को सूचना दी कि चोर उसके घर का ताला तोड़कर उसकी पत्नी और भाभी के जेवर चुरा ले गए। पुलिस ने प्रदीप की तहरीर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच कर रहे एसआई अमित सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। संदेह होने पर वह प्रदीप को थाने ले गए। पुलिस की पूछताछ में प्रदीप फंस गया। उसने जेवर चोरी कर घर में ही छिपाने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घर में ही छिपाकर रखे गए जेवर बरामद कर लिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता प्रदीप उर्फ पिंटू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...