अलीगढ़, जून 11 -- जेवर चुराने के बाद वापस लौटाने को इंस्टाग्राम पर की डील, दबोचा चोर मचाये शोर दो माह पूर्व जलाली निवासी के घर से चोर ने 8 लाख के जेवर चुराए थे चोर ने चुराए जेवर पर बैंक से 2.60 लाख रुपये का लोन भी करा लिया फिर पीड़ित को इंस्टाग्राम पर जेवर की फोटो भेज 2.60 लाख में की डील इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी, साइबर सेल ने की कार्रवाई -फोटो अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद चोरी और सीनाजोरी का एक अजब-गजब मामला सामने आया तो पुलिस भी हैरान रह गई। एक चोर ने चोरी के बाद पीड़ित परिवार से ही जेवर वापस करने के एवज में डील कर डाली। मजे की बात यह कि उससे पहले जेवरात पर बैंक से गोल्ड लोन भी ले लिया। पीड़ित को इंस्टाग्राम पर जेवर के फोटो भेजकर वह रुपयों की मांग कर रहा था। गोधा थाना पुलिस और साइबर सेल ने चोर को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया ह...