भागलपुर, जून 19 -- बिहपुर, संवाद सूत्र। प्रखंड अंतर्गत बभनगामा में बीते शनिवार की रात विवाहिता काजल कुमारी की हत्या जेवर के लिए की गई थी। हत्याकांड में पुलिस ने सास जनकनंदिनी देवी, ससुर वासुदेव यादव व पति गौतम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। काजल के पति गौतम यादव ने बताया कि काजल के जेवर को परिजनों की सहमति से एक वर्ष पूर्व देवर सौरभ यादव और ससुर वासुदेव यादव एवं सास जनकनंदनी देवी ने गिरवी रखकर दो लाख रुपये कर्ज लिए थे। कुछ माह बाद काजल लगातार जेवर वापस मांग रही थी। काजल जब भी जेवर मांगती थी तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। शनिवार की शाम भी काजल ने देवर से जेवर छुड़ाने की बात कही, जिसके लेकर विवाद बढ़ने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि देवर ने मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने ...