समस्तीपुर, अप्रैल 10 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर में जेवर की दुकानों की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं। कोई रोड ऐसा ना हो जहां दो चार जेवर की दुकाने ना हो। खास बात यह है कि जितनी दुकानें वर्तमान में शहर व आसपास खुली हुई हैं, उनमें अधिकांश के इलेक्ट्रॉनिक कांटे व बटखरे मापतौल विभाग से सत्यापित व मुहरांकित नहीं हैं, फिर भी विभाग की कृपादृष्टि से वे चल रहे हैं। बिना सत्यापन व मुहरांकित के दुकान चलाए जाने से एक तरफ आम उपभोक्ता घटतौली का शिकार तो होते ही हैं, सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि मापतौल के अधिकारी ऐसी दुकानों पर समय समय पर औचक निरीक्षण करने व उनके कांटे व बटखरों की जांच करने के बदले कार्यालय में बैठ कर कागजी खानापूर्ति करते रहे हैं। गौरतलब है कि जिन दुकानों के कांटे व वाटों का एक बार सत्यापन व मुहरांक...