ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, अप्रैल 30 -- जेवर एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक बस संचालन के लिए तीन रूट निर्धारित हो गए हैं। इन रूट पर रोडवेज के साथ ही निजी बसों के संचालन के लिए परमिट मिलेगा। गाजियाबाद आरटीओ की अध्यक्षता में अगले सप्ताह होने वाली बैठक में बसों की संख्या समेत कई अन्य बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार होगी। एयरपोर्ट से तीन नए रूट पर जुलाई तक बस संचालन की योजना तैयार की जा रही है। राज्य सड़क परिवहन विभाग ने नोएडा एयरपोर्ट से बॉटेनिकल गार्डन तक तीन नए बस रूटों का निर्धारण किया है, इन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की मंजूरी भी मिल चुकी है। ये हैं तीनों रूट इनमें सबसे प्रमुख रूट नोएडा एयरपोर्ट से परी चौक होकर बॉटेनिकल गार्डन तक का है। इस 42 किलोमीटर लंबे रूट का लाभ एयरपोर्ट आने वाले यात्री को मिलेगा। उन्हें ग्रेटर नोएडा पहुंचने में आसानी होगी। इ...