ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 22 -- ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वालों के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जेवर एयरपोर्ट आना-जाना आसान होगा। इसके लिए शहर की प्रमुख 130 मीटर चौड़ी सड़क को यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 120 मीटर चौड़ी सड़क से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां तीन किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस पर यमुना प्राधिकरण से बातचीत कर निर्णय लिया जाएगा। दोनों मार्गों के जुड़ने से जेवर एयरपोर्ट के साथ यमुना प्राधिकरण के आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों के भी पहुंचना आसान हो जाएगा। प्राधिकरण के एसीईओ सुमित यादव ने सोमवार को परियोजना विभाग की टीम के साथ ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क का जायजा लिया। वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव तक बनी इस सड़क का विस्तार करते हु...