नोएडा। निशांत कौशिक, जुलाई 4 -- जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होते ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। अभी यूपी में 16 हवाईअड्डों से विमान उड़ान भर रहे हैं, जबकि तीन और निर्माणाधीन हैं। नोएडा एयरपोर्ट से विमानों के उड़ान शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। प्रथम चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। दावा किया जा रहा है कि हवाईअड्डे से सितंबर में घरेलू-कार्गो और नवंबर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इस एयरपोर्ट का परीक्षण हो चुका है। एयरपोर्ट पर रनवे और एटीसी का कार्य पूरा हो गया है और टर्मिनल का कार्य अंतिम चरण में है। टर्मिनल बिल्डिंग पर शीशे लग चुके हैं। इसके अलावा अन्य सभी जरूरी कागजी प्रक्रियाओं को भी पूरा किया जा चुका है। अब सिर्फ डीजीसीए से एयरोड्रम लाइसेंस मिलने का...