बुलंदशहर, जनवरी 27 -- विकास खंड लखावटी के ग्राम इस्माइला के किसानों ने जेवर एयरपोर्ट-गंगा एक्सप्रेसवे को बुलंदशहर लिंक मार्ग से जोड़े जाने के प्रस्ताव को लेकर अपनी मांगों को डीएम के समक्ष रखा है। ग्राम प्रधान सुखराम सिंह की ओर से भेजे गए प्रार्थना पत्र में किसानों के हितों की रक्षा किए जाने की मांग की गई है। प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि प्रस्तावित मार्ग ग्राम इस्माइल से होकर गुजर रहा है, जिससे बड़ी संख्या में किसानों की भूमि अधिग्रहित की जा रही है। किसानों का कहना है कि अधिग्रहण के बदले उन्हें नोएडा की तर्ज पर सर्किल रेट बढ़ाकर उचित मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही किसानों ने मुआवजे का भुगतान भूमिधर के नाम पर किए जाने, गांव इस्माइल में स्थित चकमोर्चा मार्ग पर अंडरपास बनाए जाने और जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित हो रही है, उनके परिवार के एक स...