नोएडा, नवम्बर 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सूबे के ऊर्जा मंत्री ने ग्रेटर नोएडा में अपने आवास पर विद्युत निगम के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में निर्बाध आपूर्ति को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने जेवर एयरपोर्ट को 24 घंटे निर्बाध आपूर्ति देने के निर्देश दिए गए। इसके लिए एक ओर 33 केवीए की लाइन भी डाली जाए। ऊर्जा मंत्री ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (पीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक आशीष कुमार गोयल और विद्युत निगम के अभियंताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने समीक्षा बैठक में विशेषकर जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट को निर्बाध आपूर्ति दी जाए। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट एक महत्वप...