ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मार्च 7 -- उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग को यमुना एक्सप्रेसवे पर बने इंटरचेंज से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। यमुना एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने वाले लोग इंटरचेंज से उतरकर इसी सड़क के जरिये टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचेंगे। एयरपोर्ट के प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में होने वाले कार्यों को पूरा किया जा रहा है। अब तक एआईपी पब्लिकेशन से लेकर सामांतर टैक्सीवे, प्रवेश-निवास टैक्सीवे, विमान खड़े होने के लिए नौ स्टैंड, आइसोलेटिड पार्किंग, जो किसी भी व्यस्त या भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से दूर, अलग या अकेली जगह पर होती है। वाच टावर, ट्रेनिंग रूम, निकास के लिए सड़क, क्रैश गेट और अन्य उपकरण स्थापित किए जा चुके हैं, जो किसी भी एयरपोर्ट...