ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 7 -- उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में ऊंचाई के हिसाब से काम सीमित कर दिए गए हैं। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने कलर कोडेड जोनिंग मैप जारी किया है। इसे बिल्डिंग बॉयलॉज में शामिल किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट की समुद्री तल से औसत ऊंचाई 200 मीटर है। नियमों के तहत प्रथम चरण में 1334 हेक्टेयर में दो रनवे प्रस्तावित हैं। एयरपोर्ट पर 3900 मीटर का पहला रनवे बनकर तैयार है, जबकि 4150 मीटर रनवे बनना बाकी है। एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में निर्माण के लिए एएआई से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए एएआई ने कलर कोडेड जोनिंग मैप भी जारी किया है। अब यमुना प्राधिकरण ने इस मैप को बिल्डिंग बॉयलॉज में शामिल करने का प्रस्ताव पास कराया है। यह भी प...