ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 29 -- यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास तीन नए सेक्टर-5, 8 और 9 को विकसित करने की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए मास्टर प्लान-2041 में शामिल गांवों के किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भीकनपुर, कल्लुपुरा, रन्हेरा, मुढरह आदि गांवों के किसानों से सहमति के आधार पर जमीन लेने के लिए सूची प्रकाशित की गई है। प्राधिकरण नए सेक्टर विकसित कर आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, औद्योगिक, संस्थागत और व्यावसायिक सहित सभी श्रेणी के प्लॉटों की योजना लाएगा। इससे मकान बनाने और उद्योग लगाने का सपना पूरा हो सकेगा। यह भी पढ़ें- अपहरण की साजिश में पायलट समेत 5 अरेस्ट, जेवर एयरपोर्ट का काम बाधित करना था मकसद यमुना क्षेत्र में 8 व 9 औद्योगिक सेक्टर हैं, जबकि 5...