ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 17 -- जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास सुरक्षा के लिहाज से दो नए पुलिस थाने बनाए जाएंगें। इनको इंटरनेशनल और डोमेस्टिक टर्मिनल थाने के रूप में पहचान मिलेगी। शासन ने दोनों थानों के निर्माण की मंजूरी दे दी है। नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अंतिम चरण में है। उड़ान शुरू होने के बाद यहां रोजाना हजारों लोगों का यहां आवागमन होगा। इनमें विदेशी भी भारी संख्या में होंगे। यात्रियों समेत अन्य लोगों की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी। यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसी कड़ी में दो थानों के निर्माण की मंजूरी शासन से मिल गई है। डोमेस्टिक थाने के लिए 35 पुलिसकर्मियों की स्वीकृति मिली है। दोनों नए थानों में ...