ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, मार्च 19 -- उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट के अधिसूचित क्षेत्र में बन रहे मकान टूटेंगे। प्रशासन ने दो दिनों में चार गांवों में 50 से अधिक पक्के निर्माण को चिह्नित कर उनके मालिकों को चेतावनी दी है। प्राधिकरण की ओर से इन मकान मालिकों को डिमोलिशन ऑर्डर जारी किया गया है। साथ ही, पुलिस से मदद मांगी गई है। एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी दुर्गेश सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के लिए 14 गांवों की 2053 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है। प्रशासन की टीम इसके लिए किसानों से लगातार सहमति ले रही है। इस अधिग्रहण के दायरे में लगभग 42 हजार किसान आएंगे, जबकि साढ़े नौ हजार किसानों को विस्थापित करने की आवश्यकता होगी। कुछ गांवों में किसान अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर मकान समेत पक्का निर्माण कर रहे हैं, जिसे...