नोएडा, अप्रैल 26 -- जेवर एयरपोर्ट के आसपास कुछ चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि निर्देश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति, संस्था या समूह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी किया है। इसमें कहा गया है कि जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन और मानव रहित एयर व्हीकल (यूएवी) उड़ाना दंडनीय अपराध है। इसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा और हवाई क्षेत्र की निगरानी को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध लागू किया गया है। जेवर एयरपोर्ट के अपर पुलिस उपायुक्त मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर और आसपास के क्षेत्र में ड्रोन या किसी भी प्रकार के मानव रहित एयर व्हीकल (यूएवी) उड़ाने पर ...