मेरठ, जून 13 -- उद्यान विभाग के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में शुक्रवार को मंडलीय औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में शामिल हुए प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि किसानों को पारंपरिक खेती के साथ औद्यानिक खेती भी करनी चाहिए, ताकि उनकी आमदनी दो से तीन गुना बढ़ सके। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली, मेरठ और सहारनपुर मंडल के किसानों के बहुत नजदीक है। वह अपनी कृषि उपज लेकर डेढ़ से दो घंटे में वहां जा सकते हैं। यहां के किसान जेवर एयरपोर्ट के जरिये अपने कृषि उत्पादों को निर्यात भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों और वैज्ञानिकों की मदद से प्रदेश का उद्यान विभाग तेजी से विकास कर रहा है। जिस तरह अंग्रेजों न...