बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- बुलंदशहर। गंगा एक्सप्रेसवे को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह एक्सप्रेसवे जनपद के पास बनने वाली फिल्म सिटी से आगे एयरपोर्ट तक पहुंचेगा। कुल 24 किमी सड़क यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में आएगी, जबकि बाकी हिस्सा बुलंदशहर जनपद से होकर गुजरेगा। इससे गंगा एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस वे, ईस्टर्न-पेरिफेरल, दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक समेत कुल 5 हाइवे और इंटरचेंज आपस में जुड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि यूपीईडा इस लिंक एक्सप्रेसवे के 120 किमी हिस्से के निर्माण की तैयारी में है। एनएचएआई ने भी यमुना अथॉरिटी के मास्टरप्लान में इसे शामिल करते हुए भूमि अधिग्रहण और डिजाइनिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है। अधिकारियों के अनुसार यमुना अथॉरिटी के मास्टरप्लान की 130 मीटर चौड़ी सड़क को न...