बांदा, नवम्बर 30 -- बांदा। संवाददाता दहेज लोभी पति व सास ने परिजनों के साथ मिलकर युवती के जेवर उतारे और जमकर पीटा। इसके बाद घर से निकाल दिया। युवती मायके आई और बेटे को जन्म दिया, तब भी नहीं तरस आया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने पति,सास-ससुर व ननद सहित छह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। कालिंजर थाने के गोपरा गांव निवासी सुरेश श्रीवास की बेटी दीपा का विवाह तीन वर्ष पहले जसपुरा के नांदादेव गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र बृजलाल के साथ हुआ था। दीपा को पिता ने दान-दहेज देकर ससुराल भेजा, पर ससुराल वालों को और दहेज का लालच था। वह दीपा पर दहेज में बाइक व 50 हजार रुपये की मांग करते हुए अत्याचार करने लगे। आए दिन मारते पीटते रहे। दीपा के पिता ने ससुराल जाकर पंचायत लगाई, फिर भी बात नहीं बनी। 15 फरवरी को पति सहित सभी ससुरालीजनों ने पह...