मेरठ, नवम्बर 26 -- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जेवरी गांव में एक मदरसे को मस्जिद बनाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। कुछ साल पहले जेवरी गांव में जमीन पर एक कमरे का निर्माण किया गया था। समाज के लोगों का कहना था कि वो यहां बच्चों को दीनी तालीम देंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ साल बाद लोगों ने मदरसे में निर्माण कार्य करते हुए उसे मस्जिद का रूप देने की कोशिश की, लेकिन विरोध के चलते निर्माण कार्य रुक गया। आरोप है कि मंगलवार सुबह फिर से उसी मदरसे में निर्माण कार्य शुरू हुआ और लेंटर डालने की तैयारी चल रही थी। इस पर ग्रामीण नितिन कुमार कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का विरोध कर दिया। दूसरे पक्ष के मेहराज ने जान से मारने की ...