एटा, फरवरी 22 -- जेवरात साफ करने का झांसा देकर टप्पेबाज सोने की अंगूठी, चूड़ी ठग ले गए और खाली कुकर थमाकर भाग गए। जानकारी के बाद पीड़िता के होश उड़ गए। मामले में पीड़िता ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला अवागढ़ हाउस निवासी मिथलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार को घर पर अकेली थी। दरवाजे पर दो व्यक्ति आए और कहा कि घर के पुरानी पीतल, तांबा के बर्तन साफ करती हैं। कुछ बर्तन साफ करने के लिए दे दिए। पीड़िता ने चांदी की अंगूठी साफ करने के लिए दी। आरोपियों ने अंगूठी साफ करके वापस कर दी। सोने के जेवरात भी साफ करने की बात कहीं। आरोपियों के झांसे में आकर पीड़िता ने हाथ में पहनी तीन सोने की अंगूठी, चार चूड़ी साफ करने के लिए दे दी। कुछ देर बाद आरोपियों ने सभी सोने की जेवरात क...