मुंगेर, नवम्बर 16 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के इदगाह रोड केशोपुर में चोरों ने एक मकान के दरवाजा का कुंडी उखाड़कर जेवरात सहित नगद राशि उड़ा ले गए। इस बावत पीड़िता स्व. नरसिंह साह की पत्नी मंजू कुमारी ने बताया कि सुबह में मुंगेर कोर्ट गयी थीं, तथा शाम में जब घर पहुंची तो देखा कि उनका मकान का कुंडी उखाड़ा गया। वहीं गोदरेज भी क्षति पहुंचायी गयी थी। सामान खोजबीन किया तो पता चला कि चोरों ने सोना का कान का टॉप 2 जोड़ी, नथ एक पीस सोने की, अंगुठी सोने की दो पीस, चांदी का पायल दो पीस जोड़ी, बिछिया दो जोड़ा सहित अन्य दस हजार रुपये नगद की चोरी कर ली है। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है, आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...