बेगुसराय, सितम्बर 9 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नूरजमापुर में चोरों ने एक घर से करीब 10 लाख रुपए के जेवरात, मोबाइल फोन व पांच हजार नगद चुरा लिया। इसको लेकर थाना क्षेत्र की नूरमापुर पंचायत के हुसैनीचक वार्ड-तीन निवासी पीड़िता सरोजनी देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात चोरों ने उनके घर में रखे ट्रॉली बैग का लॉक तोड़कर लगभग 10 लाख रुपए के जेवर जिसमें सोने का टीका, नथ, झुमका, दो मंगलसूत्र, ढोलना, अंगूठी, गले की चेन के अलावा चांदी की पायल समेत पांच हजार नगदी लेकर फरार हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...