बदायूं, अक्टूबर 13 -- बदायूं, संवाददाता। दातागंज क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला फुसलाकर सोना व चांदी व नगदी ले जाने के मामले में पुलिस ने पिता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपियों ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने कब्जे में लिया। मामला सात अक्टूबर सुबह करीब चार का है। आरोपियों इरफान निवासी बरेली थाना भुता गांव रिछा और, आजाद, शमशाद, निसार इस्लाम, अन्सार और नन्हे (छोटे) के साथ सात लोगों ने किशोरी को घर से बाहर ले जाकर जबरन अपने कब्जे में लिया। इस दौरान घर में रखे 30 हजार रुपये नगद, गले का सोने का हार, एक तोला सोना, पायल और 30 हजार रुपये मूल्य की चांदी भी ले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सातों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...