रुद्रपुर, फरवरी 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ग्राहक के लाखों के जेवरात लेकर फरार चल रहे 10 हजार के इनामी ज्वेलर्स को पुलिस ने शनिवार को रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से ग्राहक के जेवरात बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, 7 अगस्त 2024 को कौशल्या इनक्लेव निवासी राम प्रताप वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि प्रीत विहार निवासी प्रेम शंकर सैनी पुत्र कुंवर सेन की मछली बाजार रोड ट्रांजिट कैंप में सुनार की दुकान है। 30 जुलाई 2024 को प्रेम ने उनसे 217.7 ग्राम के जेवरात अपने ग्राहक को दिखाने के नाम पर मांगे थे। इसी तरह प्रियंका ज्वेलर्स के स्वामी सुशांत से भी कुछ जेवरात लिए थे। इसके बाद वह जेवरात लेकर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज...