मुजफ्फर नगर, अप्रैल 26 -- गांव परासौली नहर पर दो ग्रामीणों से नगदी व जेवरात लूटने का आरोप लगाया है। लूट का विरोध करने पर मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल करने की तहरीर पुलिस को दी है। गांव परासौली निवासी जुबैर पुत्र शरीफ ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि 26 अप्रैल को उसकी बहन की शादी है। शुक्रवार को शाम 5:45 बजे उसका चाचा फरीद व ओसामा पुत्र नफीस निवासी कस्बा कांधला जिला शामली कस्बा बाबरी से उसकी बहन की शादी के लिए सोने व चांदी के जेवरात लेकर आ रहे थे। जैसे ही वह परासौली नहर पर पहुंचे, तो गांव के ही दबंगों ने हथियारों से आतंकित कर उन्हें रोक लिया। दबंगों ने सोने-चांदी के जेवरात व दो लाख रुपए छीन लिए। विरोध करने पर दोनों के साथ मारपीट की। दबंगों ने लोहे की रॉड से उसके चाचा की टांग तोड़ दी। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया और तहरीर पर मा...