समस्तीपुर, नवम्बर 28 -- रोसड़ा। शहर के बड़ी दुर्गा स्थान मोहल्ला निवासी मिथिलेश कुमार मिश्र के घर बीते बुधवार की रात हुई बड़े पैमाने की जेवरात चोरी मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। पीड़ित द्वारा दिए गए सुरागों के आधार पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार इन संदिग्धों में एक नाबालिग और एक महिला भी शामिल बताई जा रही है। वहीं एक ज्वेलरी व्यवसायी से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शुरुआती जांच में कुछ महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं। हालांकि रोसड़ा पुलिस इस मामले में विस्तृत जानकारी साझा करने से फिलहाल परहेज कर रही है। थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने सिर्फ इतना कहा कि पुलिस लगातार तहकीकात कर रही है। संदिग्धों से पूछताछ जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा कर ...