समस्तीपुर, नवम्बर 29 -- रोसड़ा। शहर के बड़ी दुर्गा स्थान मोहल्ले में बीते बुधवार की रात हुए भीषण चोरी कांड का रोसड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शनिवार को रोसड़ा थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में फुलवरिया मोहल्ला निवासी मनोज सहनी की पत्नी सीमा देवी, इसी मोहल्ले के प्रमोद सहनी का पुत्र विक्की कुमार, तेजू सहनी का पुत्र आर्यन कुमार तथा प्रभु ठाकुर मोहल्ला निवासी स्व. मेघु ठाकुर का पुत्र शशि ठाकुर शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गयी सोने की ईयर रिंग, घटना के दौरान प्रयुक्त हथौड़ी व पिलास भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद कांड संख्...