हरदोई, दिसम्बर 1 -- हरदोई। शहर में सर्राफा मार्केट में ज्वेलर्स की दुकान के पास में निजी स्कूल की संचालिका के हाथ से बाइक सवार बैग छीनकर फरार हो गए। जिसमें महिला की नगदी व कागजात रखे हुए थे। इस घटना में पुलिस का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो घटना की पुष्टि नहीं हो रही है। कोतवाली शहर क्षेत्र के मोहल्ला आजाद नगर निवासी सुमन एक निजी स्कूल का संचालन करती हैं। रविवार को वह कुछ सोने के आभूषण खरीदने के लिए शहर के सिनेमा चौराहा रोड स्थित एक सर्राफा की दुकान पर गई थी। उनका कहना है कि जैसे ही वह दुकान पर जाने लगी तभी पीछे से आए बाइक सवार ने उनकी बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। उनकी बैग में 15000 रुपए की नगदी व कुछ कागजात रखे हुए थे। इस मामले में शहर कोतवाल संजय त्यागी का कहना है कि मामले की प्रारंभिक जांच की गई फुटेज देखे गए। लेकिन इस घटना की...