बिजनौर, जनवरी 14 -- क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट लिखाई है कि उसके गांव के ही पिता-पुत्र व उनके दो साथी उसकी पुत्री को पांच तोला सोना व पांच सौ ग्राम चांदी जेवरात व पचास हजार की नकदी के साथ उठाकर लेगये है। मंगलवार को क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट लिखाई है कि रितिक व नितिन पुत्रगण महिपाल तथा महिपाल पुत्र नत्थू सिंह व ईनके अन्य साथी मिलकर छह जनवरी को उसकी पुत्री को उठाकर ले गए और साथ ही शादी के लिए रखी पचास हजार रूपये की नकदी, पांच तोला सोना एवं 500 ग्राम चांदी भी ले गए। यह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। आरोप है कि आरोपी आस पास मे ही रहते है जिससे उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। रिपोर्ट में महिला ने कहा है कि उसके द्वारा अपनी नजदीकी पुलिस चौकी पर तहरीर देने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई व पुत्री का कुछ पता नह...