अमरोहा, जुलाई 14 -- मंगल सूत्र, सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लेकर घर से निकली युवती प्रेमी संग फरार हो गई। ढूंढने में नाकाम परिजनों ने अब मामले में आरोपी युवक के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस प्रेमीयुगल की तलाश कर रही है। मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले एक किसान की 19 वर्षीय बेटी का प्रेम-प्रसंग बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ चल रहा था। बीती 27 जून की दोपहर करीब 12 बजे किसान की बेटी अचानक घर से गायब हो गई। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर बेचैन परिजनों ने उसे रिश्तेदारी में काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला हालांकि बाद में प्रेमी के साथ फरार होने की जानकारी मिलने पर होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों ने घर में रखा साम...