काशीपुर, जून 24 -- काशीपुर। घर से घरेलू सामान समेत लाखों के जेवरात चोरी करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम नीझड़ा निवासी सीता देवी पत्नी स्व. शेर सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 6 मई की रात अज्ञात चोर उसके घर से एक एलईडी टीवी, इंवेंटर बैटरी, सोने की नाक की लौंग, सोने का लॉकेट, चांदी के कंगन, चांदी के हार दो सेट, पायल व 12 हजार की नकदी चोरी कर फरार हो गए। एसआई प्रकाश बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...