पीलीभीत, मई 14 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला अपने प्रेमी संग बच्चे और जेवरत के साथ फरार हो गई। मामले में पुलिस ने महिला के पति की ओर से गांव के दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव निवासी ग्रामीण ने दी गई तहरीर में कहा हैकि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आराम से रहता था। इसी बीच गांव के ही एक युवक से उसकी पत्नी के संबंध हो गए। आरोप हैकि दस मई को बच्चा और माल जेवर लेकर चली गई। जानकारी होने पर जब युवक और उसके साथ से पूछा तो धमकी दी गई। पुलिस ने गांव के ही निर्भान सिंह और रजनीश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...