उरई, अक्टूबर 29 -- जालौन। पुत्रवधू एक वर्ष पूर्व जेवर व नकदी लेकर ससुराल से मायके चली गई, अब वह वापस नहीं आ रही है। पीड़ित ससुर ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र ग्राम खर्रा निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह व उनका बेटा मांेहन सिंह पानी पूरी के धंधे के चलते बाहर रहते हैं। घर पर उनकी पुत्रवधू रहती थी। धंधे से जो कमाई हुई थी उससे उन्होंने पुत्रवधू के लिए मंगलसूत्र, पायल, झुमकी, ओम, हथफूल, झल्लरपेटी आदि गहने बनवाए थे। घर पर लगभग दो लाख रुपये नकद भी रखा था। लगभग एक वर्ष पूर्व पुत्रवधू सभी जेवर व नकदी लेकर अपने मायके चली गई थी। उस समय उन लोगों को भी पानी पूरी के धंधे पर जाना था। इसलिए उसे बुलाया गया। कुछ समय बाद जब बेटा वापस आकर पुत्रवधू को लेने गया तो वह वापस नहीं आई। कई बार कोशिश करने...