विधि संवाददाता, अक्टूबर 17 -- पटना के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रीतलाल यादव को बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राहत नहीं मिल पाई है। पटना हाईकोर्ट ने उनकी औपबंधिक जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी है। अदालत ने सरकार को इस संबंध में जवाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है। उनकी अर्जी पर सुनवाई अब दीपावली और छठ पूजा के छुट्टी के बाद 30 अक्टूबर को होगी। रीतलाल यादव फिलहाल जेल में ही रहेंगे। बता दें कि रीतलाल ने दानापुर से राजद प्रत्याशी के रूप में गुरुवार को पुलिस हिरासत में ही अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था। इसके बाद उन्हें दोबारा भागलपुर जेल भेज दिया गया। बिल्डर से रंगदारी मांगने और जबरन वसूली के लिए धमकी देने के आरोप में बाहुबली रीतलाल यादव जेल में बंद हैं। दानापुर से विधायक रीतलाल को राजद ने आगामी विधानसभा चुनाव में फिर ...