भागलपुर, अगस्त 10 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र के उजानी में अज्ञात अपराधियों ने 23 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव में ईट बांधकर शव को खरनइ धार में फेंक दिया गया। शनिवार की शाम युवक का शव धार से बरामद हुआ। मृतक की पहचान नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी निवासी मो. सोनू आलम पिता मो. सद्दाम आलम के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार मो. सोनू छह अगस्त से लापता था। घरवाले तीन दिनों से उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन सोनू का कही पता नहीं चला। वहीं शनिवार की शाम मृतक के पिता मो. सद्दाम घर मे सोए थे। उन्होंने बताया कि उन्हें सपना आया कि खरनइ धार से सोनू मदद के लिए उन्हें बुला रहा। उसके बाद मृतक सोनू के पिता ग्रामीणों के साथ ढूंढते हुए धार के समीप पहुंचे जहां मो. सोनू का शव पानी में उपलाता मिला। मृतक के पिता...