नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्र सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत हिरासत में लिए गए जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता सोनम वांगचुक के उस आग्रह का कड़ा विरोध किया, जिसमें उन्होंने जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शीर्ष अदालत में मामले की सुनवाई में शामिल होने की इजाजत मांगी थी। शीर्ष अदालत में एनएसए के तहत वांगचुक को हिरासत में लेकर जोधपुर की जेल में रखे जाने के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई हो रही है। जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता वांगचुक की पत्नी गीतांजलि जे अंगमो ने की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में एनएसए के तहत अपने पति को हिरासत में लिए जाने को गैर-कानूनी और मनमाना बताते हुए, इसे मौलिक अधिकार का हनन बताया। जस्टिस अरविंद कुमार और एनवी अंजारिया की पीठ के समक्ष अंगमो की ओर...