नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि देश की जनता को तय करना होगा कि क्या जेल में रहते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री के लिए सरकार चलाना उचित है। गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को 30 दिन की हिरासत पूरी होने पर पद से हटाने से जुड़े तीन विधेयक लोकसभा में पेश करने के कुछ घंटों बाद शाह ने यह बात कही। इस बिल के खिलाफ विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने नाराजगी जताई और सवाल खड़े किए। अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, देश में राजनीतिक भ्रष्टाचार के विरुद्ध मोदी सरकार की प्रतिबद्धता और जनता के आक्रोश को देखते हुए मैंने संसद में लोकसभा अध्यक्ष की सहमति से संवैधानिक संशोधन बिल पेश किया। इस बिल का उद्देश्य सार्वजनिक जीवन में गिरते नैतिक मूल्यों को...