एटा, अक्टूबर 7 -- सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव तीन साल से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद अदालत से जमानत मिलने पर 26 सितंबर को रिहा हुए। हालांकि, रिहाई के बाद वे मंगलवार को अपने समर्थकों से मिले। एटा जिले के जैथरा में समर्थकों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया और नारे लगाए, जिससे वे भावुक होकर रो पड़े। एटा जिले की अलीगंज विधानसभा सीट का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके रामेश्वर सिंह यादव को तीन साल, तीन महीने और 14 दिन बाद जेल से रिहाई मिली। एक जनसभा के दौरान ह जेल में बिताए अनुभवों को साझा किया और मंच पर रो पड़े। उन्होंने रोते हुए कहा, "इन कष्टों और झूठे आरोपों ने मुझे जीने लायक नहीं छोड़ा है।" कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए उन्होंने कहा कि 75 वर्ष की उम्र में उन्हें बलात्कार जैसे मुकदमों में जेल भेजा गया। जबकि वह उन महिलाओं को ...