एटा, अक्टूबर 7 -- जेल से छूटने के बाद पहली बार पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव मंच पर दिखाई दिए। मंच पर अपनी बात रखते हुए उनकी आंखों से आंशू झलक गए। दर्द का बया करते हुए उन्होंने कहा कि तीन साल, तीन महीने और 14 दिन बाद जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए। आंशू झलकता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है। जैथरा स्थित अपने आरएस कोल्ड स्टोर पर कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए उन्होंने कहा कि 75 वर्ष की उम्र में उन्हें बलात्कार जैसे मुकदमों में जेल भेजा गया। जबकि वह उन महिलाओं को जानते तक नहीं थे। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को उनकी रिहाई बेहद गोपनीय तरीके से हुई थी। यदि उनकी रिहाई की खबर सार्वजनिक हो जाती, मुझे और मेरे भाई जुगेंद्र सिंह को जेल से बाहर नहीं निकलने दिया जाता। उन पर कई ऐसे मुकदमें दर्ज किए गए हैं, जिनमें शिकायतकर्ता महिलाओं से उनका कोई...