जहानाबाद, अगस्त 6 -- कहा संविधान, लोकतंत्र और जनआंदोलनों की हुई जीत अरवल, निज संवाददाता। अरवल विधायक महानंद सिंह को जेल से रिहा किया गया। 2001 में जहानाबाद में रोड जाम करने के एक मुकदमा में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बताया गया है कि न्यायालय से नोटिस मिलने पर उन्होंने संविधान पर भरोसा करते हुए और न्यायालय का सम्मान करते हुए हाजिर हुए। इस मामले में माले नेताओं ने कहा है कि सरकार के इशारे पर प्रशासन ने फरार और भगोड़ा बताकर न्यायालय को गुमराह किया जबकि महानंद सिंह अरवल के लोकप्रिय विधायक हैं। बीस सूत्री की बैठक या किसी तरह के सरकारी कार्यक्रम में हमेशा प्रशासन के साथ उनकी उपस्थिति दर्ज है। इसके बावजूद उन्हें भगोड़ा कहा गया, ये सरकार और प्रशासन की मिलीमगत और गंदी राजनीति को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...