अमरोहा, अप्रैल 20 -- अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। दुष्कर्म के मामले में जेल से रिहा हुए आरोपी युवक ने कॉलेज में घुसकर पीड़ित शिक्षिका की कनपटी पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दे डाली। यह पूरा घटनाक्रम कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शिक्षिका ने वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया, जिसके कुछ ही घंटों बाद आरोपी ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मामला नौगावां सादात क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। मूल रूप से बरेली निवासी एक महि...