संतकबीरनगर, सितम्बर 7 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल थाना क्षेत्र के कुसौना कला गांव में शुक्रवार की रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक व्यक्ति जेल से रिहा होकर गांव पहुंचा और खुशी में आर्केस्ट्रा लगवाकर नाच-गाना शुरू करा दिया। देर रात तक चल रहे इस आयोजन में अश्लील गानों की धुन बजने लगी, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस पर एक व्यक्ति ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित अखिलेश त्रिपाठी पुत्र राजकुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि रात करीब आठ बजे गांव के ऋतुराज चौधरी पुत्र ज्ञानदास चौधरी जेल से छूटकर आया तो खुशी मनाने लगा। अपने साथियों के साथ दरवाजे के सामने आर्केस्ट्रा लगवाकर शोर-शराबा करने लगा। अश्लील गानों से...