बिजनौर, अप्रैल 19 -- हल्दौर। बाइक पर सवार होकर तीन युवक बिजनौर की कारागार से रिश्तेदार से मुलाकात कर के लौट रहे थे। इसी दौरान गांव पैजनिया चौराहे के समीप तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन युवकों ने तीनों युवकों पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और उन्हें बुरी तरह पीट पीट कर घायल कर दिया। राहगीरों ने घायल को चिकित्सा हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। उपचार के जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शनिवार को जनपद अमरोहा देहात के निवासी शिवधेश पुत्र सुखबीर सिंह, त्रिवेंद्र पुत्र हरपाल सिंह, लोकेश भोपाल के गांव सकैनी निवासी बिजनौर कारागार में बंद अपने रिश्तेदार रणवीर सिंह पुत्र रामपाल सिंह की मिलाई करके वापस लौट रहे थे। बिजनौर-मुरादाबाद मार्ग पर पैजनिया चौराहे समीप उक्त तीनों युवकों की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक बाइक से नीच...