बांदा, सितम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में जेल से जमानत पर बाहर आया झोलाछाप एस हॉस्पिटल के नाम से क्लीनिक चला रहा था। इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को लगी तो बुधवार शाम छापा मारा। वहां मिले मरीजों को सीएचसी भेजकर क्लीनिक को सील किया। बबेरू तहसीलदार हेमराज सिंह बोनल, सीएचसी अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश सिंह फोर्स के साथ बुधवार शाम बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित एस हॉस्पिटल पहुंचे। अंदर झोलाछाप गंगासागर व बतौर स्टाफ नर्स मिथिला देवी निवासी बबेरू मिली। पांच मरीज जुगरेहली गांव निवासी संगीता देवी, अछाह गांव निवासी रामप्यारी, बबेरू निवासी केतकी देवी, ममसी गांव निवासी आदित्या और शतरूपा भी थीं। इन मरीजों का इलाज किया जा रहा था। सभी मरीजों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया। मरीज सीएचसी नहीं गए। तहसीलदार, सीएचसी अधीक्षक और लेखपाल ने राजेंद्र द्विवेदी...