बांदा, मई 10 -- बांदा। संवाददाता नरैनी के हड़हा गांव निवासी मुनैशा खातून का निकाह गत वर्ष पांच दिसंबर को जनपद फतेहपुर में ललौली थानाक्षेत्र के भवन करवा निवासी रईस खान से हुआ। वहां ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया। पति रईस खान अपनी पहली पत्नी की हत्या के मामले में हाल में जेल से जमानत पर बाहर आया। दो मार्च को सुबह मुनैशा को बाइक से पनगरा पुल के पास उतारकर चला गया। बोला, रुपये का इंतजाम कर लेना तभी रखूंगा। पीड़िता ने डीएम के यहां फरियाद की, जिसपर नरैनी कोतवाली में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...