नई दिल्ली, जनवरी 3 -- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य शनिवार को जेल से बाहर आ गए। जेल के बाहर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। चैतन्य के स्वागत के लिए ढोल-नगाड़े बजाए गए। बेटे को रिसीव करने के लिए खुद भूपेश बघले भी रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे। बेटे की रिहाई से पहले भुपेश बघेल ने कहा कि 'आज चैतन्य की रिहाई होने वाली है, ईडी ने मेरे बेटे के जन्मदिन पर उसे गिरफ्तार किया था और आज मेरे पोते के जन्मदिन पर मेरे बेटे को रिहाई मिल रही है, ये दिन हमारे लिए कई खुशियां लेकर आया है।' बिलासपुर हाई कोर्ट के जमानत मंजूर करने के बाद ही चैतन्य की रिहाई हुई है। जेल के बाहर मीडिया से बातचीत में चैतन्य ने कहा 'मुझे न्याय मिलने में थोड़ी देर हुई, लेकिन अंततः न्याय मिल ही गया। मुझे संविधान पर पूरा भरोसा है।'किस मामले मे...