मधुबनी, दिसम्बर 5 -- मधेपुर/झंझारपुर, निसं/निप्र। झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीपीओ कक्ष में शुक्रवार को एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ बारी-बारी से गंभीर अपराधों की समीक्षा की। एसडीपीओ ने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि आपलोग भी अपने-अपने थाने के अधीन गंभीर अपराधों की समीक्षा करें। एसडीपीओ ने एसएचओ को सीसीटीएनएस, ई साक्ष्य एवं दर्पण सॉफ्टवेयर तकनीकी जानकारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को इन तकनीकी जानकारी में दक्ष होना जरूरी है। उन्होंने केस डिस्पोजल रिपोर्टिंग से डेढ़ गुणा अधिक करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जेल से जमानत पर बाहर आये अपराधियों की गतिविधि पर नजर ...