बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- जेल से निकलने के बाद भतीजे ने गुर्गों के साथ मिल चाचा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा चार दिन पहले नशे में धुत भतीजे को चाचा ने कराया था गिरफ्तार पूरी घटना सीसीटीवी में कैद, मामले की जांच में जुटी पुलिस शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के चांदनी चौक पर बुधवार की दोपहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ लोग एक युवक को दौड़ा दौड़ा कर मारपीट करने लगे। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घायल युवक माफो गांव का उदय कुमार है। स्थानीय लोगों द्वारा युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट की घटना के पीछे जो कारण सामने आ रही है, वह भी काफी दिलचस्प है। मार खाने वाला चाचा है और मारने वाला भतीजा है। दरसअल, तीन दिन पहले शराब के नशे में धुत रहने पर भतीजे मनोज पंडित को चाचा ने पुलिस से गिरफ्तार करा दिया...