धनबाद, अगस्त 28 -- धनबाद में जेल से निकलते ही अपराधियों ने डकैती की योजना बनाई, निशाने पर थे चिरागोड़ा के एक व्यापारी, लेकिन गुप्त सूचना पर पुलिस ने तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज मैदान के पास से चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से कई हथियार और लूटे गए जेवरात बरामद किए हैं। बदमाशों ने जिस दुकान में जेवर बेचे, उस दुकानदार को भी जामाडोबा जोड़ापोखर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए सिटी एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पकड़े गए सभी कुख्यात अपराधी हैं। जेल से निकलने के बाद से भी पुलिस इन पर नजर रख रही थी। बदमाशों ने चिरागोड़ा में ही एक व्यवसायी के घर डाका डालने की योजना बनाई, लेकिन घटना से पूर्व ही सटिक सूचना पर सभी को तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों में प्रकाश हाड़ी, आकाश रवानी, अशोक कुमार साव उर्फ ग...